जमशेदपुर । पटमदा प्रखंड के लड़ाई ढूंगरी और झुंझका गाँव में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है आयुष्मान भारत योजना से अवगत कराने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से ग्रामीणों को अवगत कराने के उद्देश्य से इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था, जिसमे लोगों को ये बताया गया कि कोई भी गरीब पैसे के अभाव में अब इलाज से वंचित नहीं रहेगा, क्योंकि सरकार गरीबो के लिए पांच लाख तक कि बीमा योजना लेकर आई है जिसके तहत गरीबो का इलाज मुफ्त में हो सकेगा। इसमें साईं संस्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है इस संबंध में प्रस्तुति दी गयी, इसमें कर्नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि अब कोई भी रजिस्टर्ड अस्पताल गरीबों के इलाज करने से मना नहीं कर सकता है, इस संबंध में सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है जिसमें आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
Comments are closed.