प्रतिभा सिंटेक्स और विचार फाउंडेशन ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली रैली

43

इंदौर: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड और विचार फाउंडेशन ने बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दशहरा मैदन से नीलकंठ मंदिर, सागौर में स्वच्छता अभियान सह रैली का आयोजन किया। प्रतिभा सिंटेक्स और विचार फाउंडेशन की इस 2 किलोमीटर लंबी रैली में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र और शिक्षक, नगर पालिका टीम के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए, जबकि प्रतिभा के कर्मचारियों, ग्रामीणों और नगर पालिका के सदस्यों ने प्लास्टिक के थैलों, पॉलीथिन और रैपरों को एकत्र कर लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने और सागौर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रेरित किया।

श्रीमान मदन सिंह जी  भंडारी ने कहा की स्वच्छता का ये अभियान सागौर के लोगो को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करेगा | इस अभियान को रामनारायण चौधरी जी ने भी सराहा |

 

यह अभियान प्रतिभा के सीएसआर प्रोग्राम के सात मॉड्यूलों में से एक था, जिसे विचार फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित किया गया था। सीएसआर कार्यक्रम के तहत, एक अन्य मॉड्यूल शिक्षा को लेकर भी है। नैतिक शिक्षा पर शिक्षा मॉड्यूल कार्यशाला का आयोजन किया गया है और सागौर और बरदरी के विभिन्न स्कूलों में नैतिक मूल्यों पर फिल्में दिखाई गई हैं।  इस महीने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाते हुए, महात्मा गांधी के जीवन पर एक फिल्म अगली पीढ़ी को महात्मा के जीवन के उपाख्यानों के बारे में सूचित करने के लिए प्रदर्शित की गई थी। सितंबर के महीने में, शहीद भगत सिंह की जयंती को चिह्नित करने के लिए, स्वतंत्रता सेनानी पर विचार फाउंडेशन द्वारा बनाई गई फिल्म को विभिन्न स्कूलों में प्रदर्शित किया गया था। फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद बच्चों की फिल्म से सीखने के बारे में उनकी समझ को परखने के लिए एक एक छोटी परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है।

सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा की इस तरह की कार्यशालाए बच्चो में नैतिक मूल्यों को रोपित करने में बहुत ही सहायक है | विद्यालय के संयोजक श्रीमान प्रह्लाद सिंह जी रघुवंशी ने कहा की ये मोड़युल बच्चो को सर्वागीण विकास के लिए बहुत ही जरूरी है|

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More