जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा प्रवासी कामगारों को उनके योग्यता के अनुरूप उनके प्रखंड पंचायत एवं गांव में सरकारी योजनाओं में उनका पंजीकरण एवं सरकारी योजनाओं तथा मनरेगा, जल छाजन, कृषि विभाग की योजनाएं, ग्रामीण विकास ग्रामीण विकास की योजनाएं, मैं उनको रोजगार के लिए सहायतार्थ स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वयक बिठाकर उनका डाटा बेस तैयार कर उनको सहयोग करने हेतु प्रदेश कांग्रेस के द्वारा श्रमिक रोजगार समन्वय समिति का गठन किया गया है ।
इस समिति में जमशेदपुर के युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह को जमशेदपुर से समिति का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा कि देश में जिस प्रकार से श्रमिकों की हालत खराब है उसे देखते हुए आदरणीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जी का यह पहल काबिले तारीफ है उन्होंने इस कमिटी में मौका देने के लिए श्री आर पी इन सिंह,श्री रामेश्वर उरांव,श्री आलमगीर आलम,श्री बन्ना गुप्ता,श्री बादल पत्रलेख, बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। एवं कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।
Comments are closed.