जमशेदपुर – पोटका प्रखंड क्षेत्र के 8 गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का शिलान्यास MLA पोटका ने किया
जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड क्षेत्र के 8 गांव में बनाये जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास आज विधायक पोटका संजीव सरदार ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, बीडीओ दिलीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे। प्रखंड के छोटा बांदुआ, प्रेमनगर, हाकाई, सामरसाई, बड़ा भुमरी, केंदमुड़ी, जाहातु एवं लोवाडीह मे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाना है। शिलान्यास के अवसर पर माननीय विधायक ने कहा कि कोरोनाकाल में विकास प्रभावित हुआ है, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि हमें इसी बीच विकास का काम भी आगे बढ़ाना है। झारखंड सरकार पूरे कोरोनाकाल में मजदूरों को रोजगार देने का काम किया है और आगे भी काम दे रही है, परंतु अब विकास तिव्र गति से दिखेगा। मनरेगा के तहत पूर्व में सिर्फ कच्चा काम किये जाते थे, लेकिन मनरेगा खर्च रेसियो के अनुसार 40 प्रतिशत में पक्का काम भी लिया जा रहा है, जिससे की बरसात के समय मे लोगों को रोजगार दिया जा सके। इसके अवाला विधायक निधि एवं अन्य विभाग के काम भी बहुत जल्द धरातल पर दिखना शुरू हो जायेगा। पोटका प्रखंड क्षेत्र मे विकास के आधारभूत संरचना को मजबूत बनाना है, जिसके तहत भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन का निर्माण अच्छा से हो, इसकी देखरेख गांव के लोग भी करें। मौके पर मुखिया दीपांतरी सरदार, मुखिया सावित्री सरदार, मुखिया पानो सरदार, मुखिया सावित्री हांसदा, मुखिया सोहागी टुडू, मुखिया बिल्टू हांसदा, पूर्व मुखिया उपेंद्र नाथ सरदार, पंसस छबि दास, बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव कमल किशोर मंडल, पंचायत सचिव जीतेंद्र भकत, पंचायत सचिव रविंद्र सरदार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता जेम्स हांसदा, अजय मंडल, जोहनदास बास्के, सुधीर सोरेन, अवित्र सरदार, निरूप हांसदा, दिलीप सोरेन, शंकर मुंडा, रोजगार सेवक तप्ती भकत, गौतम भकत, अश्विनी बेरा, हिमांशु मंडल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.