प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में बोले- जंगलराज वाले लोग सत्ता में आये तो फिर से अपहरण का बाजार बन जाएगा बिहार

75

पटना :- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का कार्य चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में तीन सभाएं कीं. सबसे पहले दरभंगा उसके बाद मुजफ्फरपुर और अंत में पटना में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को चेताया, कहा’ यद‍ि जंगलराज वाले लोग सत्ता में आ गए, तो फिर से बिहार अपहरण का बाजार बन जाएगा। यह बीमार हो जाएगा।
कहा, अटकाने, भटकाने और लटकाने वालों से बिहार को बचाएं। ये बिहार को बीमार बना देंगे। इसके बाद विकास के काम को आगे बढ़ाना असंभव हो जाएगा।

– आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक साल के लिए मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा देने की घोषणा की।

– पीएम ने कहा कि तकनीक की मदद से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है, एनडीए की सरकार ने इसे कर दिखाया है।

– कोरोना काल में बैंक खातों से होने वाले फायदों को लोगों को बताया।कहा, इसकी वजह से लोगों तक सरकार सहायता पहुंचाने में सफल हुई है।

– पटना के बाद सूबे के दूसरे शहरों में भी लागू होगी मेट्रो परियोजना।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More