*इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड का होगा गठन*
रांची :मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड का प्रति व्यक्ति आय, विकास दर एवं सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए 16-17 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के प्रख्यात उद्योगपति भाग लेंगे। चाईना एवं आस्ट्रेलिया से पूरी टीम आ रही है। झारखण्ड राज्य के बड़े, मध्यम एवं लघु उद्योगपति इस समिट में भाग ले कर बिजनेस टू बिजनेस (बी टू बी) मीटिंग कर अपने उद्योग/व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। इसके लिए अपने प्रस्ताव को मोमेंटम झारखण्ड पोर्टल के बी टू बी इंडीकेटर पर डाल सकते हैं। संबंधित इच्छुक इन्वेस्टर्स के द्वारा उनसे सम्पर्क किया जाएगा। सीएम झारखण्ड मंत्रालय के सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों से आए औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड का गठन किया जाएगा एवं इसकी बैठक प्रत्येक माह की जाएगी। इस बैठक में इन्वेस्टमेंट में होने वाली कठिनाईयों को तत्क्षण दूर किया जाएगा।

