JAMSHEDPUR।
व्हाट्सएप ग्रुप नाइस कॉमेडी के द्वारा पिकनिक का आयोजन ग्रुप एडमिन फातिमा शाहीन के नेतृत्व में डिमना लेक मैं संपन्न हुआ। इस ग्रुप की खासियत यह है की आज के भाग दौड़ तथा परेशानी वाले जिंदगी में चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वर्ष 2018 इस ग्रुप का निर्माण किया गया।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रुप का दूसरा वर्षगांठ सह पिकनिक ग्रुप के सदस्यों द्वारा केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया गया ।
पिकनिक सह वर्षगांठ में लगभग 40 लोग शामिल हुए मुसाबनी से ग्रुप के सदस्य हिमांशु मिश्रा , निसार अहमद ,ज्ञान प्रकाश, दिलीप पोदार , रंजन दुबे, चिंटू सिंह, धीरज कुमार झा,जगमीत सिंह, मुनाजिर खान ,सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र शेखर कुमार धर्मेंद्र सिंह रूबी झा, सीता सिंह, अरविंदर कौर, शुक्ला हलदर, संजना साहू, सरस्वती साहू, सोनिया साहू ,मधुमाला, गुलनार खान, मंतशा ,स्वीटी हलदर ,ब्यूटी हलदर, बब्बू जी, मीनू, प्रभा सिंह तथा बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.