Entertainment News
काली दास पाण्डेय
बॉलीवुड और दक्षिण की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हसीन अदाकारा पीहू चौहान ने मुम्बई स्थित अपने आवास में पिछले दिनों बॉलीवुड के गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। देर रात तक चली इस पार्टी में चर्चित कॉमेडियन वी आई पी ने सभी मेहमानों का मनोरंजन किया । जन्मदिन के मौके पर अन्य मेहमानों में अशफ़ाक खोपेकर, सिंगर शो आयोजक राजू टांक , फ़िल्म प्रचारक पुनीत खरे , हर्ष गुप्ता और अजय गोसलिया आदि मौजूद रहे । अभिनेत्री और मॉडल पीहू चौहान को उनके डांस मूव्स और उनके ग्लास फिगर के लिए लोकप्रिय रूप से ‘इंडियन शकीरा’ कहा जाता है। वह देश भर में लाइव कार्यक्रमों में अपने नृत्य प्रदर्शन के लिए प्रमुख रूप से जानी जाती हैं। नेहा कक्कड़, यूफोरिया और अन्य के लाइव इवेंट में अपने किलर मूव्स की वजह से मंच की विशेष आकर्षण के तौर पर इंडियन शकीरा के रूप में मशहूर पीहू चौहान पेश की जाती हैं।
**
Comments are closed.