जमशेदपुर।
एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है। जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हो रही उससे लगता है। कि आने वाले समय में लोगो को पेट्रोल और डीजल से लोगो को राहत मिलत नजर नहीं आ रही है। ioc से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल की कीमत में 33 पैसा और डीजल की कीमतों में 37 पैसा की वृद्धि की गई है। इस तरह आज पेट्रोल की कीमत 103,13 रुपया प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 103.01 रुपया प्रतिलीटर है। वही बढती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण महगाई मे चरमसीमा पर है। बढती महगाई के कारण लोगो का जीना दुश्वर हो गया है।
पेट्रोल और डीजल के दर 30 अक्टुबर
पेट्रोल -103..13रुपया प्रति लीटर
डीजल -103.01 रुपया प्रति लीटर
Comments are closed.