जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया,प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने थाली, घंटी और तालियां बजा कर जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया.प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह ने कहा कि केंद्र की सोई हुई सरकार को जगाने और यू पी ए के शासन के दौरान तेल की कीमतों को कम करने के लिए बड़े बड़े योजनाओं को लागू कराने जिससे तेल के दाम कम हो, और आज खुद जब सत्ता में आने के बाद जनता को लगातार बोझ देने वाली दोहरे चरित्र की भाजपा सरकार को उस वादे को याद दिलाने का काम किया गया है. आज जिस तरह से लोगों का ध्यान इस महंगाई से भटकाने के लिए रोज नई नई तरीके ये सरकार अपना रही है वह अब उजागर हो गया है.आज किसी भी तरह से ये सरकार आम जनता को चैन से जीने नहीं देना चाहती है, हर तरफ से बस बोझ दिया जा रहा है.युवा कांग्रेस ने ये ठाणा है अगर आने वाले दिनों में आम जनता को राहत नहीं दिया गया तो अगले चरण में जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह, रियाजुद्दिन खान, राकेश तिवारी, परविंदर सिंह, डॉ परितोष सिंह, संजीव रंजन,पवन तिवारी, राकेश साहु, गोपाल यादव, तनवीर खान,सुशील तिवारी, रंजीत राउत, बिजेंद्र साहु, नौशाद बबलू, आमिर सोहेल, नीलेश कुमार, अमित कुमार,राजा सिंह राजपूत, अमित कुमार, देबाशीष घोष,विमलेश कुमार, दिनेश सिंह, मुकेश यादव , हीरा लाल, अरुण बारीक,
Comments are closed.