पटना -एनडीआरएफ ने भूकम्प आपदा पर मॉक ड्रिल और कोरोना महामारी पर जागरूकता अभियान का किया आयोजन

88
AD POST

पटना।

9वीं बटालियन एनडीआरएफ ने पटना जिले के आनन्दपुर (बिहटा) में स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा वहिनीं परिसर में भूकम्प सुरक्षा पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ के साथ गृह रक्षा वहिनीं के लगभग 250 कार्मिकों और प्रशिक्षुओं ने बढ-चढकर हिस्‍सा लिया तथा इसे सफल बनाया।

AD POST

मॉक ड्रिल के दौरान भूकम्प आपदा में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए खोज बचाव तकनीक का अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल के आयोजन से पहले एनडीआरएफ के कार्मिकों ने बिहार गृह रक्षा वहिनीं के कार्मिकों व प्रशिक्षुओं को खोज व बचाव तथा अस्पताल-पूर्व चिकित्सा तकनीक पर प्रशिक्षण दिया। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व जय प्रकाश प्रसाद, सहायक कमान्डेंट ने किया। एनडीआरएफ टीम इस दौरान उच्ची इमारत से आपदा में फँसे पीड़ितों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के पहलूओं का भी पूरा ध्यान रखा गया।

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य गृह रक्षा वहिनीं के कार्मिकों का आपदा रेस्पांस के क्षेत्र में कार्यक्षमता को बढाना है ताकि वास्तविक आपदा में जानमाल के नुकसान को रोकने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी विषय पर भी एनडीआरएफ बचावकर्मियों द्वारा बिहार राज्य के सारण जिलान्तर्गत मढौरा प्रखण्ड, सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर प्रखण्ड में, पटना सिटी स्थित नारायणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा झारखण्ड राज्य के राजधानी राँची में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित लोगों तथा छात्राओं को कोरोना से बचाव का शपथ दिलाया गया। लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने, व्यक्तिगत दूरी का पालन करने और हाथों की लगातार सफाई करने के बारे में बताया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More