पटना।
9वीं बटालियन एनडीआरएफ और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से पटना जिला के फतुहा में स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में रासायनिक आपदा पर एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ राज्य मेडिकल सेवा और स्थानीय पुलिस ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा इसे सफल बनाया। मॉक ड्रिल के दौरान फतुहा में स्थित एचपीसीएल प्लांट में एलपीजी गैस रिसाव तथा प्लांट के अन्दर 02 कर्मचारियों के फँसे होने का दृश्य चित्रित किया गया था। प्रतिभागी सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व निरीक्षक रमेश कुमार ने किया। इस अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के पहलूओं का भी पूरा ध्यान रखा गया।
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी दिया कि इस संयुक्त मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेन्सियों के बीच परस्पर समन्वय तथा कार्यक्षमता को और बढाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।
Comments are closed.