PATNA :सैमसंग ने लॉन्च किया एक्सटेंडेड वारंटी कैंपेन

0 108
AD POST

पटना। भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने चुनिंदा रेफ्रिजरेटर और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों पर ‘सैमसंग केयर$’ के साथ एक विशेष एक्सटेंडेड वारंटी कैंपेन शुरू किया है। यह ऑफर देशभर में उपलब्ध है और 30 अप्रैल 2025 तक मान्य रहेगा। इस विशेष ऑफर में, उपभोक्ता केवल रूपये 499 में 4,290 की कीमत वाली सैमसंग केयर$ योजना के साथ फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर दो साल की एक्सटेंडेड और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। वहीं रेफ्रिजरेटर की बात करें तो, फ्रेंच डोर और साइड-बाय-साइड (एसबीएस) मॉडल्स पर 4,490 की वारंटी केवल 449 में और 500 लीटर से कम के फ्रॉस्ट-फ्री मॉडल्स पर 1,270 की वारंटी केवल 349 में एक साल के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता बेहद किफायती कीमत पर अपने उपकरणों के लिए बेहतर सुरक्षा और लंबे समय तक सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उपकरण खरीदते समय ड्यूरेबिलिटी यानी टिकाऊपन एक अहम पहलू होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने यह पहल की है, ताकि ग्राहकों को बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सेवा के साथ भरोसा और संतुष्टि मिल सके। ग्राहक इस सीमित समय के ऑफर का लाभ सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डांट कांम और देशभर की अन्य रिटेल दुकानों पर उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वह उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और उत्कृष्ट बिक्री पश्चात सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सैमसंग हमेशा नवीन और भरोसेमंद उत्पाद विकसित करता है ताकि लोगों का जीवन और भी आसान और बेहतर हो सके।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:40