पटना
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड इलाके में बीती देर रात प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
बताया जा रहा है कि अजीमाबाद कॉलोनी निवासी इरफान नामक युवक जैनब इरफान नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां बीती देर रात प्रेमिका ने प्रेमी को कॉल कर के बुलाया था। जहां प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बता दे कि वही मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप प्रेमिका के घर वालो पर लगाया है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर जांच में जुट गई है। वही इस पूरे मामले पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है। फिलहाल पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.