
अजय धारी सिंह

मधुबनी।
जयनगर रेल थाना पुलिस ने शनिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक चोर को चोरी की पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जयनगर रेल थाना अध्यक्ष सुदीन बेसरा के नेतृत्व में शनिवार को जवानों ने जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पतौना ओपी क्षेत्र के केरवार गांव निवासी लालू यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव (22 वर्ष) को चोरी के पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत कांड दर्ज कर गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में रेल थाना अध्यक्ष के साथ ललन कुमार चौधरी, राजेश कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे।
