राजेस तिवारी
पटना |
दीपावली से छठ तक बिहार आना जाने के बारे में सोच रहे तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है | फ़िलहाल पटना से बाहर आने जाने वाली किसी ट्रैन में जगह नहीं है ,मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग है | लेकिन रेलवे का दावा है की दीपावली और छठ पूजा के दौरान देश के सभी प्रमुख स्टेशनों से प्रयाप्त पूजा स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी ,ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो | पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ अरविन्द कुमार रजक ने बताया की पूर्व मध्य रेलवे के पाचो मंडलो को मिलाकर दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी | यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ,सभी बड़े स्टेशनों पर छठ पूजा तक अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे |
अरविन्द रजक ने बताया की इस दौरान क्लोन ट्रैन भी चलाई जाएगी ,पहले से चलने वाली रेगुलर ट्रेनों के नाम पर स्कैच रेक से तैयार रैक को क्लोन ट्रैन कहते है ऐसी ट्रैन रेगुलर ट्रैन के खुलने के आधे से एक घंटे के बाद खुलेगी |
पटना से इंदौर
पटना से इंदौर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा | 0 9305 इंदौर -पटना पूजा स्पेशल ट्रैन ;इंदौर से 16 ,23 ,30 अक्टूबर एव 06 तथा 13 नवंबर को (ट्रेन देवास ,उज्जैन ,शुजालपुर ,सीहोर ,बैरागढ़ ,बीना ,झांसी ,कानपूर सेंट्रल ,लखनऊ वाराणसी ,स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8 40 बजे मुगलसराय ,10. 0 5 बजे बक्सर 10 58 बजे आरा ,11 . 30 बजे दानापुर तथा 12 35 बजे पटना पहुचेगी | )0 9306 पटना -इंदौर पूजा स्पेशल ;17 ,24 ,31 अक्टूबर तथा 0 7 एव 14 नवंबर को
(ट्रेन पटना से शाम 5 .25 बजे चलकर दानापुर ,आरा, बक्सर,मुगलसराय होते हुए अगले दिन रात 9 . 40 बजे इंदौर पहुचेगी |
Comments are closed.