राजेस तिवारी
पटना |
भाकपा माले के महासचिव दीपकर भट्टाचार्य ने एक विवादित बयान दिया | जिसमे उन्होंने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी को युवा नेता कहा | दीपंकर ने शहाबुद्दीन की भी जमानत पर सवाल उठाए | भाकपा माले महासचिव दीपकर ने कहा की बुरहान वानी कश्मीर के स्थानीय लोगो की समस्या को लेकर आंदोलन करने वाले नेता थे | दीपकर बोले की राजनीतिक हल के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए | भाकपा माले के महासचिव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी पीएम नवाज़ शरीफ के जन्मदिन पर उनके देश जाते है और फिर युद्ध की बात करते है | दीपकर ने कहा की हमें अपने सुरझा के लिए अमेरिका के पास नहीं रोना चाहिए |
दीपकर ने शराबबंदी कानून को काला कानून बताते हुए उसकी आलोचना की | दीपकर भट्टचार्य ने सीवान के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत का भी विरोध किया |
Comments are closed.