
संवाददाता.पटना.16 दिसबंर
बिहार में नवादा के वारसलिगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन से एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए। घायल लोग बोलेरो में ही काफी देर तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। ट्रेन के इंजन में बोलेरो के फंस जाने से गाड़ी मौके पर ही खड़ी है। घटना के बाद से इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा
नवादा के वारसलिगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर सफीगंज हॉल्ट है। इसी हॉल्ट के कुछ दूरी पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से एक बोलेरो पार हो रही थी। तभी तेजी से हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और बोलेरो से उसकी टक्कर हो गई। ट्रेन हावड़ा से चलकर गया जा रही थी।

बारात से लौट रहे थे लोग
बोलेरो सवार लोग सफीगंज में एक बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही बोलेरो पटरी पर फंस गई। इसी बीच ट्रेन आ गई और हादसा हो गया। इसके बाद लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने रेलमंत्री को बुलाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा किया।
Comments are closed.