संवाददाता.जमशेदपुर, 15 दिसबंर
विश्वस्तरीय कूलर निर्माता कंपनी सिम्पनी लिमिटेड द्वारा साकची स्थित एक होटल में सोमवार की संध्या कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के इलेक्ट्रिस विक्रेताओं के साथ डीलर मीट समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो नये माॅडल क्रमशः विंडों कूलर एवं सिस्टा माॅडल भी लांच किये गये।
कंपनी के सेल्स जनरल मैनेजर विपुल साहा ने इस मौके पर कहा कि ब्रांडेड अन्य कूलर कंपनी में सबसे अधिक 55 प्रतिशत बाजार में सिम्पनी कंपनी का हिस्सा हैै। पूर्वी भारत में 60 प्रतिशत बाजार पर सिम्पनी का कब्जा है। उन्होंने कहा कि सिम्पनी कूलर अपने डिजाईन एवं प्रदूषण रहित उत्पादों के लिए मशहूर है। 26 साल पुरानी अहमदाबाद की यह कंपनी 60 देशों में अपना व्यवसाय कर रही है। वर्तमान में अलग अलग 9 राज्यों में इसका उत्पादन कर 7 देशों में नये नये डिजाईन के कूलर की बिक्री करने में कंपनी को पूरी सफलता मिल रही है। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर संजय कुमार पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
Comments are closed.