

राजेस तिवारी
पटना | बिहार के मुख्यमंत्री एव जदयू के राष्ट्रीय अध्यझ नीतीश कुमार ने गुजरात के ऊना में दलितों की बर्बरता पूर्ण पिटाई की तीखी निदा की है । उन्होंने कहा की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़े | घटना को अंजाम देने वाले गो रझा दल पर पूर्ण प्रतिबंध लगे और दोषी वयक्तियो के खिलाफ त्वरित कारवाई की जाए |
नीतीश कुमार ने कहा की पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव के नेर्तित्व में 23 जुलाई को जदयू का एकप्रतिनिधिमंडल ऊना जाकर पीड़ितों से मिलेगा | उन्होंने कहा की दलितों की पिटाई इसलिए की गई की वे एक मृत गाय की चमड़ी उतार रहे थे | मृत पशुअो की चमड़ी उतरना कोई नई बात नहीं है | यह युगों से होता आ रहा है और यह एक जाती विशेष की आय का स्रोत भी है | इस घटना से दलितों में भय व्याप्त है | वे आत्महत्या करने को विवश हो रहे है | अब तक आत्महत्या के 20 प्रयास हो चुके है | इस घटना ने फिर से एक बार गुजरात की विधि व्यवस्था की पोल
खोल दी है | यह घटना शासन के गुजरात मॉडल पर भी प्रश्न खड़ा करती है |
Comments are closed.