राजेस तिवारी
पटना |
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल व स्लीपर श्रेणी कोच में टॉयलेट इंडीकेटर बनाने का निर्देश दिया है | अब यात्री अपनी सीट पर बैठे -बैठे जान जाएंगे की टॉयलेट खाली है या कोई उपयोग कर रहा है | उन्हें शौचालय के पास जाकर काफी समय तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा | रेलवे ने इसके आलावा जेनरल कोच के सामान रखने वाले रैक को बर्थ के रूप में गद्देदार करने का भी निर्णय लिया है |
स्लीपर व जनरल कोच में लगेंगे टॉयलेट इंडीकेटर
रेलवे बोर्ड अब ट्रैन के स्लीपर व जनरल कोच में टॉयलेट इंडीकेटर लगाने जा रहा है रेलवे का मानना है की भीड़ होने के कारन यात्रियों को टॉयलेट तक आकर इंतज़ार करने में परेशानी होती है | टॉयलेट के पास अनावश्यक भीड़ नहीं लगे तथा सफर के दौरान यात्री परेशानी से भी बचे रहे इसके लिए बर्थ के पास टॉयलेट इंडीकेटर लगाए जाएंगे | इसके माध्यम से यात्री बर्थ पर ही जान जाएंगे की टॉयलेट खाली है या नहीं |
सामान रखने के रेक भी बनेंगे गद्देदार
आमतौर पर आरझित टिकट नहीं मिलने पर यात्री जनरल कोच में यात्रा करते है ऐसे यात्री के सुबिधा के लिए जनरल बोगियों के सारे बर्थ को गद्देदार बनाया गया भीड़ की वजह से जब यात्रियों को नीचे वाली सीट पर जगह नहीं मिलती तब वे ऊपर सामान रखने वाली जगह पर भी बैठ जाते है इस देखते हुए रेलवे ने अब ऊपर की बर्थ को भी गद्देदार बनाने का निर्णय लिया गया है |
बोर्ड ने जारी किया कोच बनाने का निर्देश
रेलवे बोर्ड की और से सभी कोच फैक्ट्रियों को विशेष रूप से इस तरह के कोच बनाने का निर्देश दिया गया है |फैक्ट्रियों को पीयूएफ फोम से सीट को गद्देदार बानने तथा बर्थ के पास टॉयलेट इंडिकेटर लगाने को कहा गया है | इससे यात्रियों को आराम होगा |

