

राजेस तिवारी
पटना | इंटर रिजल्ट घोटाला सामने आने के बाद आर्टस टॉपर के विशेषण से वंचित और परीझा में फैल घोसित रूबी राय और लालकेश्वर के पीए विकास को जेल भेज दिया गया | इन दोनों को रविवार को अवकाश के बावजूद कोर्ट
में पेश किया गया था | दोनों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बेऊर जेल भेजदिया है | दोनों 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए है | उधर एक नए घटनाक्रम में पुलिस के आग्रह पर अदालत ने 2014 की इंटर टॉपर शालिनी राय की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है | शालिनी बच्चा रय की बेटी है | गिरफ्तारी का वारंट लेकर रविवार को ही पुलिस बच्चा राय के घर पहुंच गई | देर शाम तक पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन शालिनी घर पर नहीं मिली |
खबर है की पुलिस ने विकास से हुई पूछताछ के बाद अपनी जाँच का दायरा और बढ़ा दिया है | पूरी पूछताछ न होने पाने के कारण पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में भी जुटी है | इस बीच विकास से मिली सूचनाओं के आधार पर अन्य लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
Comments are closed.