PATNA-9वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा कैंपस में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

230
AD POST

PATNA।

AD POST

एनडीआरएफ के बचावकर्मी आपदा के दौरान जनजीवन का बचाव व रक्षा जितनी तत्परता से करते हैं, सुरक्षा बल के सदस्य होने के कारण राष्ट्रीय पर्व 0गणतंत्र दिवस पर उनका उत्साह उतना ही देखते ही बन रहा था। बल के सभी कर्मिक अपने कमांडेंट श्री विजय सिन्हा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रस्तुति दे कर सब का मन मोह लिया। विशेष प्रस्तुति रही निरीक्षक विपन कुमार की जिन्होंने अपने जादू की प्रस्तुति देकर सब को चौका दिया। वो एक बचाव कर्मी सैनिक होने के साथ साथ अच्छे जादूगर भी निकले ।
इससे पहले कमांडेंट 9 वीं बटालियन, श्री विजय सिन्हा ने परंपरा के अनुसार परिसर में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अपने कार्मिकों को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि एनडीआरएफ में रहते हुए आपके द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवा में एक सैनिक की अनुशासनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा भी शामिल है जिस कारण आपदा के दौरान समाज में आत्मबल और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि आपदा कोई भी हो एनडीआरएफ सदैव समाज के हर एक प्रभावित व्यक्ति के साथ तत्परता के साथ उनकी मदद के लिए खड़ा है वे कहते है:- *”एनडीआरएफ का एक ही मंत्र , आपदा सेवा सदैव सर्वत्र”*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More