![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
पटना।
गोपाल नारायण सिंह ने रास चुनाव के लिए भाजपा से किया नामांकन किया । वही अर्जुन सहनी और बिनोद नारायण झा ने विधान परिषद के लिए किया नामांकन किया। .नामांकन का आज अंतिम दिन था महागठबंधन के तरफ से कोई और नया उम्मीदवार नहीं होने के कारण सबकी जीत सुनिश्चित है। इसलिए अब मतदान कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेग । कल महागठबंधन के तरफ से राज्यसभा और विधानपरिषद के लिए उमीदवार अपना नामांकन कर चुके थे.। मीसा भारती, राम जेठमलानी शरद यादव व आरसीपी सिंह ने राज्य सभा के लिए नामांकन किया था ।.विधान परिषद् के लिए जदयू से गुलाम रसूल बलियावी और सीपी सिन्हा , राजद से कमर आलम रणविजय कुमार तथा कांग्रेस से तनवीर अख्तर ने नामांकन किया था ..
Comments are closed.