
पटना।पिछले 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुई गंगा एक्सपीडिशन यात्रा बुधवार 30 अक्टूबर को सुबह कोनहारा घाट, हाजीपुर से एनआईटी घाट, पटना पहुँची। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहिम के तहत यह गंगा एक्सपीडिशन यात्रा देवप्रयाग से शुरू किया गया है और यह यात्रा पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण एवं गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि उनकी सक्रिय सहभागिता के साथ नमामि गंगे अभियान के उद्देश्य को सफल किया का सके।

आज हाजीपुर कोनहारा घाट जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।
शाम को लगभग तीन बजे एक्सपीडिशन टीम पटना पहुंची जिसमें 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के सदस्य, सेना के तीनों विंगो के प्रतिनिधि, आईआईटीआर, वाइल्ड लाइफ इंडिया के सदस्य तथा नमामि गंगे के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सदस्य शामिल थे। नमामि गंगे के निर्देशन में गंगा आमंत्रण नाम से चल रहे इस एक्सपीडिशन का नेतृत्व भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर श्री परमवीर सिंह कर रहे हैं। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के सहायक कमान्डेंट विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम रेस्क्यू बोट के साथ हैं। पटना आगमन पर गंगा एक्सपीडिशन टीम का भव्य स्वागत उप विकास आयुक्त, नगर विकास पटना एवं डायरेक्टर डीआरडीए द्वारा किया गया।
इस दौरान स्वस्थता एवं निर्मल गंगा पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत का आयोजन भी किया गया। इसके उपरांत गंगा महाआरती का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन किया गया।
