पटना।गुरुवार को रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर 9 बटालियन एनडीआरएफ हेडक्वार्टर बिहटा में ब्रह्मकुमारी प्रजापति की बहनों ने श्रद्धापूर्वक अधिकारियों एवं जवानों की कलाइयों पर राखियाँ बाँधी। राखी बाँधने के बाद बहनों ने आपदा के समय विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर आम नागरिकों को मदद करने वाले एनडीआरएफ के बहादुर बचावकर्मियों के सलामती की प्रार्थना की एवं उनके लिए दुआएँ मांगी। इस अवसर पर 9 बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने इन सभी बहनों को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं उनके निःस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों का इस प्रकार का प्रेम एवं विश्वास से निश्चित रूप से हमारे बचावकर्मियों का हौसला अफजाही होता है।

