पटना-सोनपुर मेला में ऐसा क्या देखने को मिलता है जिससे उमड़ पड़ती है भीड़ जानिए

42

 

RAJESH 0010002

राजेस तिवारी 
पटना |

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शनिवार से शुरू हो गया। वैसे तो यह मेला पशु मेले के रुप में विश्वविख्यात है लेकिन एक बात और
है जो इस मेले को खास बनाता है। सामानों और पशुओं की खरीदारीके साथ-साथ अब ये सबसे अधिक थियेटर को लेकर फेमस है।
इस मेले में थियेटर देखने के लिए बिहार के कोने-कोने के अलावे कई राज्यों से लोग आते है, इस मेले में अश्लीलता जमकर रपलेकिन इस बारथियेटर में सीसीटीवी लगाया गया है। जिससे आम लोगों के साथ खास  लोग भी जाने से पहले एक बार सोचेंगे।
मेले में आए लोगों के मनोरंजन के लिए इस बार सोनपुर में नौ थियेटर लगाए गए है। सभी थियेटर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संचालित होंगे। थियेटरों में निगरानी के लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी लगने से कम संख्या में दर्शकों की पहुंचने की इस बार संभावना हैं।
सोनपुर मेले के थियेटर अश्लीलता को लेकर बदनाम है। थियेटर में कम कपड़ों में डांसर डांस करती है। जिसके के कारण यह मेला बदनाम होता गया। कुछ सालों से प्रशासन ने इस पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि इस बार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इस मेले में कभी न्यूड डांस भी हुआ करता था। मेले में थियेटर देखने के लिए दर्शकों को अच्छी खासी रकम खर्च करना
पड़ता है। 500 से 1000 हजार रुपए एक टिकट के लिए खर्च करने पड़ते थे। आगे देखने वालों को पैसा अधिक देना पड़ता है।
थियेटरों में प. बंगाल, असम, नेपाल, महाराष्ट्र, यूपी की डांसर यहां पर आकर डांस करती है। इसके बदले में थियेटर मालिक डांसरों को मोटी रकम देते है। थियेटर खत्म होने के बाद डांसर फिर दूसरों में काम में लग जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More