जमशेदपुर।
टेल्को रॉक गार्डन के समीप पतंजलि युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने आम राहगीरों के बीच शर्बत का वितरण किया। कार्यक्रम का उदघाटन युवा भारत के जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार, महिला पतंजलि की युवती प्रभारी गौरी कर, वरिष्ठ योग शिक्षक इन्द्रपाल वर्मा,शिव पूजन सिंह, नारायण चंद्र शील,महिला वरिष्ठ योग शिक्षिका मीता मुखर्जी,युवा योग प्रचारक निरंजन सिंह एवम बिहारी जी ने भारत माता के तस्वीर पे माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि सेवाधर्म ही सर्वोपरि है।जहाँ अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिये देश एक बाजार है, पतंजलि के लिए देश एक परिवार है।इस कार्यक्रम के जरिये जहां तपती गर्मी में राहगीरों को मधुर शर्बत पिला कर राहत प्रदान किया गया वहीं पतंजलि के कार्यकर्ताओं ने उनसे संगठन के कार्यों की जानकारी दी एवम संगठन से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते बनता था, बच्चे न केवल राहगीरों को शर्बत पिला रहे थे बल्कि पतंजलि बाल संस्कार शिविर का प्रचार भी कर रहे थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमितेश सिंह, अतुल कुमार सिन्हा,यशराज सिन्हा,शुभम,अमन,उत्कर्ष,सोमनाथ, आकृति, रितिका,अदिति रीता,सीमा देवी, मनीषा नाग, संजीव सिंह, उत्तम चक्रवर्ती आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.