राजेस झा
पटना |


पटना मे अब मौसम ने करवट बदल ली है जिले के सभी स्कूल10 बजे के बजाय 9 बजे खुलेगे ,जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मौसम में बदलाव होते है ही 10 बजे से स्कूल खोलने के अपने निर्देश को वापस ले लिया है ,जिलाधिकारी के निर्देश में कहा की मौसम बदल गया है सरकारी और गैरसरकारी स्कूल गुरुवार से सुबह नो बजे बजे खुलेगे | यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी होगा पुनः समीझा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा | फ़िलहाल कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह दस बजे और कक्षा नौ से 12 वी के स्कूल सुबह नो बजे खुलते थे ,अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक
सभी स्कूल सुबह नो बजे से खुलेगे | जिलाधिकारी ने बताया की नो बजे से पहले स्कूल खुलने पर करवाई होगी
इस आदेश को पटना जिले के सभी स्कूलों को पालन करना है ,जिलाधिकारी ने बताया की प्रयास है की स्कूल भी चले और बच्चो को ठंड से परेशानी भी न हो |