जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित की नयी फिल्म ‘‘टोटल धमाल‘‘ 22 फरवरी शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए पप्पू सरदार, सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन द्धारा अपने स्तर से मानगो पायल सिनेमा में शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे वाले शो में केवल महिलाओं को फ्री में फिल्म दिखाने का कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में शहर के हर क्षेत्र से लगभग 600 से अधिक महिला जुटेगी, जिसमें चंेशायर होम के विशेष बच्चे एवं किन्नर भी शामिल रहेंगी। इसमें पायल सिनेमा प्रबंधन का भी पुरा सहयोग मिल रहा हैं। इससे पहले भी माधुरी दीक्षित की कई फिल्मों को पप्पू सरदार द्धारा प्रमोट किया गया हैं। शहर के तीनों सिनेमा हाॅल में फिल्म ‘‘टोटल धमाल‘‘ शुक्रवार से ही लग रही हैं। अन्य दो सिनेमा हाॅल एनएच 33 स्थित आई लेक्स और बिष्टुपुर स्थित पीजेपी हाॅल में भी पप्पू सरदार द्धारा फिल्म देखने वालों के बीच आइसक्रीम और चाॅकलेट का वितरण किया जायेगा।
