
सुनील कुमार डे.पाकुङ.20 मई

पाकुङ के अमङपाङा प्रखण्ड के ग्रामीण बिजली की नियमित आर्पुति की मांग को लेकर सङक पर उतर आए है। बिजली की नियमित आर्पुति नही होने से स्थानिय लोग सङक को जाम कर दिया है और बाजार को भी बंद कराया है ।इसके साथ ही पैनम कॉल परियोजना कोयला को ठप करा दिया गया ।इसके बाद ग्रामीणो के द्वारा एसबीआई वनांचल बैक,अन्य बैको और पौस्ट ऑफिस को बंद कराया ।उसके बाद सभी ग्रामीण जैसे ही प्रखण्ड कार्यलय बंद कराने पहुंचे स्थानिय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.अमङपाङा प्रखण्ड मे बिजली आर्पुति ठप है .सरकार के द्नारा निविदा के आधार पर अमन कंन्सट्रक्शन को फ्रेचाईजी काम कराया जा रहा है।सोमवार के कंपनी के मैनेजर चन्द्रदेव सिन्हा ने ग्रामीणो को लिखित आवेदन दिया कि उनकी कंपनी अमङपाङा मे विधुत आर्पुति का काम नही करा पाएंगे ।कंपनी इस स्थिती के सभी वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया है।इस मामले को लेकर स्थाऩिय ग्रामीणो ने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है और इस संविदा को रद्द करके नये संवेदक के बहाल करने की मांग की है। ताकि अमङपाङा के ग्रामीणो को बिजली मिल सके ।वही बिजली विभाग के अधिकारीयो पर अन्य 8 मांगो पर विचार करने की माग की गई.इस अंदोलन के कारण अमङपाङा का दिन भरा जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।हालाकि स्थानिय पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के पदाधिकारीयो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Comments are closed.