पाकुड़।मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए गुरूवार की देर रात तस्करी को ले जाए जा रहे तकरीबन तीन दर्जन मवेशियों को जप्त किया।साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हिरणपुर के साप्ताहिक मवेशी हाट से तस्करी के जरिए बड़ी संख्या में गेवंशीय पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं।मालपहाड़ी ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरूवार की देर रात थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी आमतल्ला रोड के पास उन्हें पकड़ा।मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया साथ ही तकरीबन तीन दर्जन मवेशियों को जप्त किया गया।जप्त सभी मवेशी बैल है।उन्होंने गिरफ्तार लाल हांसदा के हवाले से बताया कि वे और उनके अन्य तीन साथी बध के लिए इन मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।साथ ही जानकारी दी कि गिरफ्तार लाल हांसदा ने मौके से फरार अपने तीन अन्य साथियों के अलावा पशु तस्करी के धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में भी जानकारी दी है।जिसकी छानबीन की जा रही है।शीघ्र ही बांकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.