

राजेस तिवारी
पटना |

पटना में एक खूबसूरत महिला को अक्सर देखा जाता था जो साड़ी पहनकर लिपस्टिक लगा कर अपनी अदाओ का जलवा बिखेरती थी| लेकिन जब उसका खुलासा हुआ तो वह लेडी डॉन निकली उसकी सच्चाई जानने के बाद सभी दंग रह गए | दरअसल वह वेष बदलकर मोनिका नाम से अपराध के कई रैकेट चलाने वाला अविनाश कुमार उर्फ़ गोल्डी निकाला |
पटना के महेंद्रू के रानी घाट स्थित उसके ऑफिस में छापामारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो हकीकत सामने आयी | गिरफ्तारी के समय भी वह मो\मोनिका बना हुआ था | वह शहर में शराब की सप्लाई करता था | फर्जी आईडी ,आधार कार्ड व सटिफिकेट ,भी बनता था | फेसबुक पर उसने मोनिका कुमारी के नाम से प्रोफाइल बना रखा है ,पुलिस को उसके मोबाइल से समलैगिक अश्लील विडियो भी मिले है ,पुलिस का कहना है की वह सेक्स रैकेट में भी सलिप्त है | एसएसपी मनु महराज ने शनिवार को बताया की अविनाश उर्फ़ गोल्डी उर्फ़ मोनिका को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
गोल्डी की माने तो वह लगभग पाँच साल पहले तिरुपति बालाजी गया था | वहाँ
लड़के लड़कियों के वेश में पूजा कर रहे थे ,उनका एक अलग समाज है ,वह इसी
से प्रभावित हुआ और इस तरह की हरकत करने लगा |
