Jamshedpur today news : जलापूर्ति समस्या के लिए डायल करें- 0657-2440111 या 8083632535

Dc के आदेशानुसार प्रात: 8 बजे से संध्या 8 बजे तक संचालित होगा जिला जल कंट्रोल रूम*

444

 

*▪️कंट्रोल रूम में 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई, दूरभाष सं. 0657-2440111 एवं 8083632535 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिलेवासी*
Jamshedpur.।

गर्मी के मौसम में आम जनता को पेयजल की किल्लत नहीं हो इसके लिए जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के आदेशानुसार 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति दो पालियों में की गई है। कंट्रोल रूम, साकची में अधिष्ठापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष का संचालन प्रत्येक दिन प्रातः 08:00 बजे संध्या 08:00 बजे तक होगी एवं दूरभाष संख्या- 0657-2440111 एवं 8083632535 पर आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मी आम जनता से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायत को विभाग के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे जिससे आम जनता के शिकायत का समाधान तत्काल हो सके।

*▪️प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम एवं पदनाम/पाली समय*

*1. प्रथम पाली- प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक*

– श्री शुभम कुमार, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर

– श्री लाल मार्डी, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, आदित्यपुर

*2. द्वितीय पाली- दोपहर 02:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक*

–  मनोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर

–  अशोक तिवारी, कार्य निरीक्षक, पेयजल द्वितीय एवं स्वच्छता प्रमण्डल, आदित्यपुर

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More