नई दिल्ली दोपहर केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान के साथ प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों को नियंत्रित करने के विषय में एक बैठक हुई. श्री पासवान ने आश्वस्त किया कि इस मामले में केन्द्र राज्यों की हर संभव मदद कर रहा है. नॉफेड के माध्यम से प्याज़ का स्टॉक उपलब्ध कराना तथा अन्य देशों से प्याज़ का आयात करने की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह के भीतर प्याज़ की क़ीमत क़ाबू में आ जायेगी कारण कि प्याज़ उत्पादक राज्यों में प्याज़ की नई फसल इस बीच आ जायेगी,
मैने राज्य में सरकार और प्रशासन द्वारा प्याज़ की क़ीमतों को नियंत्रित करने तथा प्याज़ के थोक भाव और खुदरा भाव में अंतर को कम करने के लिये किये जा रहे उपायों से उन्हें अवगत कराया जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्याज़ की क़ीमतों में वृद्धि असमय बारिश की आपदा के कारण हुई है जो तात्कालिक है. असमय बारिश से प्याज़ का पुराना स्टॉक बर्बाद हो गया है और नई फसल आने में विलम्ब हो गया है जो प्याज़ की क़ीमतों में तात्कालिक वृद्धि का कारण है. इस पर नियंत्रण के उपाय अवश्य सफल होंगे

