रेल खबर।
ओडिशा के जाजपुर में क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
इसे भी पढ़े :Jamshedpur News :कैंसर रोगियों के बेहतर उपचार के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर को 1200 करोड़ रुपए का योगदान
जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन की घटना
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक आंधी और तूफान आ गया. इससे बचने के लिए मजदूर बगल की रेल लाइन खड़ी एक मालगाड़ी के नीचे जा छिपे. लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चल पड़ी जिसके चपेट में कुछ मजदूर आ गए.
6 मजदूरों की मौत ,दो घायल
उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा रखे गए ठेका मजदूरों ने जाजपुर क्योंझर रोड (स्टेशन) के पास आंधी और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए खड़े डिब्बे के नीचे शरण ली. इसमें कहा गया कि तूफान के कारण बिना इंजन के खड़े डिब्बे चलने लगे और यह दुर्घटना हुई.
Comments are closed.