Odisha News : 8000 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे PM Modi, पुरी-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी
नेशनल डेस्क।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 मई को दोपहर लगभग साढे बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इसे भी पढ़ें: –SOUTH EASTERN RAILWAY : हावड़ा – पुरी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मई से , जानिए समय
हावड़ा- पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये रेलगाड़ी ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुर्वी मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी। ये रेलगाड़ी यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक तथा कम समय में यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास में तेजी आएगी।
इसे भी पढ़ें : –Vande Bharat Express Train : दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला वंदे भारत का परिचालन 18 मई से
पूरी और कटक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे
प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
इसे भी पढ़ें :-INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ने पूरा किया बीस साल का सफर
शत-प्रतिशत विद्युतीकृत रेल नेटवर्क का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत रेल नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। इससे परिचालन और रखरखाव लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी
कई रेल लाइन का करेगें का लोकार्पण
प्रधानमंत्री संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। वे अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-जमगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झरतरभा के बीच नई ब्रॉड-गेज लाइन का भी लोकापर्ण करेंगे। इससे ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के फलस्वरूप यातायात की बढ़ती मांगे पूरी हो सकेंगी और इन रेल खंडों में यात्रियों की आवाजाही पर दबाव कम करने में भी मदद मिलेगी।
Comments are closed.