Jamshedpur News:बाबूलाल बचा रहे हैं ढुल्लू को— -सरयू राय
जमशेदपुर। जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी पर हमला बोला।सरयू राय ने भाजपा के द्वारा धनबाद से ढुल्लू महतो को टिकट देने पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजो की खंडपीठ का फैसला है, अगर किसी व्यक्ति को किसी मामले में दो साल से अधिक की सजा होती है, तो चुनाव आयोग के नियम के अनुसार वह विधायक और सासंद चुनाव के लिए अयोग्य हो जाएंगे। इसी तरह झारखंड हाईकोर्ट ने ED को कहा है कि उनकी जांच की जाए । ED ने कोर्ट को कहा है कि वे जांच कर रहे हैं। बाबूलाल जी को देखना चाहिए वे तो रोज हेमन्त सोरेन के खिलाफ जजमेंट देते रहते हैं। उन्हें तो पहले अपने गिरेबां मे झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आरोप हेमन्त सोरेन पर लगे हैं,उससे गंभीर आरोप भाजपा के प्रत्याशी पर लगे हैं।
भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हैं, तुरंत धमकी मिलती है
वहीं सरयू राय ने कहा कि जैसे ही ढुल्लू महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया तो उसके विरोध में भाजपा के नेता कृष्णा अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विरोध जताया था। पत्र लिखने के चार घंटे के बाद ही कृष्णा अग्रवाल को धमकी मिलती है जिसका ऑडियो वायरल हुआ।मैं इसलिए ही धनबाद गया ताकि भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल को ढांढस बंधा सकू।
प्रिंस खान ने मुझे और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी
इसके बाद मुझे और कृष्णा अग्रवाल को किसी प्रिंस खान ने धमकी दी। प्रिंस खान के खिलाफ कोई भाजपा का कार्यकर्ता और नेता कुछ नहीं बोलता । भाजपा के एक कार्यकर्ता को धमकी दी गई उसपर बाबूलाल जी भी कुछ नहीं बोले। सरयू राय ने सवाल उठाया कि जेल में रहने के दौरान ढुल्लू और प्रिंस खान के बीच कुछ समझौता तो नहीं हुआ। सरयू राय ने कहा कि प्रिंस खान के प्रत्यारोपण के लिए झारखंड के विधान सभा में ध्यानाकर्षण करवाया । सरकार ने इसके जबाब में कहा कि गृह मंत्रालय को लिख दिया है, गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय को लिख दिया है। आखिर बाबूलाल मंराडी को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि ढार में रस्सी बांधकर उसे दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतारा जा सके,ताकि मीडिया देखे कि कौन है प्रिंस खान। उन्होंने धनबाद के भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से अपील की कि वे वैसे लोगों का चुनाव करें जो धनबाद के हित के बारे में बात करें।
कार्यकर्ता की इच्छा, मैं धनबाद से चुनाव लडूं
सरयू राय ने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने के सवाल हैं तो इस मामले में उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह धनबाद से चुनाव लड़ें, वहीं धनबाद से भी कई लोग उनसे संपर्क में हैं और उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं। हालांकि सरयू राय ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस के वरीय नेताओं से उनकी बात हुई है और उन्हें हमने कहा है कि वह ऐसे लोगों को टिकट दें जो जीत सके।
Comments are closed.