पास-पड़ोस के पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व – पवन अग्रवाल
जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के तहत गुरूवार को सीतारामडेरा के कई बस्तियों में सामाजिक संस्था विंग क्रिएशन की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था के सदस्यांे द्धारा विभिन्न प्रकार के 100 पौधों का वितरण आम लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मौजूद थे। इस संस्था के नेतृत्व में अन्य एक संस्था प्रयास एक कदम की अध्यक्ष रेणु और इनकी टीम के सदस्यों द्धारा नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से प्रकृति को हरा-भरा रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने का संदेश भी दिया गया। सबने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने कहा कि अपने पास-पड़ोस के पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है। हम अपने दैनिक कार्यकलापों को इस प्रकार नियंत्रित करें, जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। कहा कि जब पर्यावरण को बचाएंगे, तभी हम भविष्य में सुखी व सुरक्षित रह सकेंगे। पूजा अग्रवाल ने कहा कि भगवान की बनायी हुई इस सुंदर सृष्टि व पर्यावरण की, पेड़ पौधों की रक्षा और सुरक्षा करेंगे तभी हम सब जीवित रहेंगे और हमारा आने वाला कल भी सुरक्षित रहेगा। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था विंग क्रिएशन के सचिव विजय अग्रवाल, उषा गोप, बबलु आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.