
विजय सिंह,बी.जे.एन.एन.ब्यूरो,

नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल का नाम बदलने वाला है. नया नाम अभी तय नहीं है.राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए संभावित नए नाम की तलाश शुरू कर दी है.लेकिन नाम वही होगा जिसका नंबर अंग्रेजी के अक्षर ए से जेड में ऊपर के क्रम में आता हो.
दरअसल पश्चिम बंगाल के नए नामकरण के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह यह है कि पिछले दिनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मलेन में ममता बनर्जी को अपनी बात रखने के लिए ६ घंटे इन्तजार करना पड़ा क्योंकि क्रमवार पश्चिम बंगाल (वेस्ट बंगाल ) का नंबर सबसे आखिर में था. ममता दीदी को छह घंटे इंतजार करना तो नागवार गुजरा ही ,साथ ही अंत में बारी आने की वजह से उनकी बात पूरी तरह सुनी भी नहीं गयी क्योंकि तब तक बाकी माननीय थक चुके थे और उन्हें बहुत ही कम समय में अपनी बात रखने को कहा गया. बस,ममता बनर्जी ने तुरंत तय किया कि राज्य के नाम से पश्चिम (वेस्ट ) शब्द हटा दिया जाये या सांस्कृतिक / सामाजिक/पारंपरिक दृष्टिकोण से महत्व का ऐसा नाम राज्य का हो जो क्रमवार पहले आता हो.एक नाम बैंगो भी सुझाया गया, लेकिन एक वाद्य यन्त्र का नाम होने की वजह से बंगाल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से बैंगो नाम नहीं रखने का अनुरोध किया..
हो सकता है कि राज्य की पहचान अब पश्चिम बंगाल की जगह सिर्फ बंगाल के रूप में हो
Comments are closed.