

नई दिल्ली।
जमशेदपुर के सांसद विधुतवरन महतो ने आज रेल मंत्री से मिल कर विभिनन मांगों के संदर्भ मे वार्ता की। इस वार्ता के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पुरुषोतम एक्सप्रेस के घाटशिला स्टेशन पर ठहराव की सहमति प्रदान की है । इसके अलावा सिडिरसाई और चीरूगोड़ा हाल्ट को भी स्वीकृति दी है। पुरुषोतम एक्सप्रेस जयपुर तक विस्तार को उनकी घोषणा को अमल करने के संदर्भ मे रेल मंत्री ने कहा की इसको शीघ्र आमलीजामा पहनाया जाएगा । साथ ही यदि किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन हुई तो हावड़ा / संतरगाछी से जयपुर जानेवाले ट्रेन को भया टाटानगर चला जाएगा । टाटा हावड़ा नई ट्रेन के बारे मे उन्होने कहा यह एक अच्छा सुझाव है इस पर वे जरूर विचार करेंगे साथ ही S.E. RLY के GM से इस पर प्रस्ताव मांगा जाएगा । जनसतबदी के घाटशिला स्टेशन पर ठहराव के संबंध मे उन्होने सकारात्मक संकेत दिया है। टाटा जयनगर और टाटा बक्सर के संबंध मे रेल मंत्री ने कहा की इस आशय का प्रस्ताव वे S.E.RLY से मांगेंगे । आज की बैठक मे कोच डाइरेक्टर और कर्मकारी निदेशक आनंदस्वरूप भी सामील थे
Comments are closed.