डेस्क,नई दिल्ली25 अप्रैल,


उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने नेशनल कांउसिल ऑफ चर्च के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज यहां स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में गिरजाघरों की राष्ट्रीय परिषद प्रोटेस्टेन्ट और ऑर्थोडॉक्स संगठनों का सच्चा प्रतिनिधित्व करती है। डाक टिकट जारी होने के समारोह में उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि परिषद की शुरूआत एक शताब्दी पूर्व हुई थी, तब से लेकर आज तक यह प्रेम, सौहार्द, क्षमा और निस्वार्थ सेवा के ईसा मसीह के संदेश को हर तरफ फैला रही है।
श्री हामिद अंसारी ने कहा कि परिषद ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार शानदार काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रौढ़ और व्यवसायिक शिक्षा और युवाओं को सकारात्मक रोजगार देने, युवाओं के लिए कई प्रकार के कुटीर उद्योगों की व्यवस्था करने का काम भी परिषद कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद समाज और देश के कल्याण का एक महत्वपूर्ण मंच है।