रांची।
रिम्स के नए प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने आवासीय कार्यालय जाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस दौरान रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने हेतु दोनों के बीच विचार विमर्श हुआ.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उम्मीद जताई कि नए निदेशक के आने से रिम्स में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और नए तकनीक और टीम भावना के साथ रिम्स में अच्छा वातावरण मिलेगा.
बता दें कि पिछले दिनों डाॅ कामेश्वर प्रसाद ने रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था और शुक्रवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था.उन्होंने 2साल 6महीना और 18दिनों तक अपनी सेवा दी.
Comments are closed.