नरेन्द्र मोदी ने आज देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
मोदी ने साउथ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में पहले महात्मा गांधी को पुष्पांजली अर्पित की एवं उसके बाद अपना कामकाज संभाला।

एक योग्य प्रशासक के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान बेहर शासन पर रहा है। इसके साथ ही, उनका प्रयास ऐसे विकास कार्य करने पर रहा है, जिससे लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन आए। उन्होंने – कम शासन बेहतर प्रशासन – का सिद्धांत अपनाया हुआ है, साथ ही कार्य संस्कृति और सरकार के कामकाज में बदलाव के लिए जिम्मेदारी के अनुरूप खुद को ढाला है।
कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने प्रधान सचिव श्री नृपेंन्द्र मिश्र और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
श्री नरेन्द्र मोदी के साउथ ब्लॉक पहुंचने पर, पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।