नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, मंगलवार को संभालेंगे पदभार | Bihar Jharkhand News Network

नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, मंगलवार को संभालेंगे पदभार

45
AD POST

संवाददाता.नई दिल्ली,26 मई

नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने चिर-परिचित शैली में मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस बार उनकी जैकेट पर कमल की जगह तिरंगा लगा हुआ है। शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी कल औपचारिक रूप से आठ बजे पीएम कार्यालय जाकर पदभार संभालेंगे। नरेंद्र मोदी को मिलाकर आज कुल 46 मंत्रियों को कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।

कैबिनेट मंत्री:-

मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एन वैंकेया नायडू, नितिन जयराम गडकरी, सदानंद गोड़ा, उमा भारती, डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला, गोपीनाथ राव मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका संजय गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजपति राजू, अनंत गंगाराम गीते, हरसिमरत कौर, नरेंद्र सिंह तौमर, जुएल ओरांव, राधामोहन सिंह, थावर चंद गहलौत, स्मृति इरानी, डॉक्टर हर्ष वर्धन ने शपथ ग्रहण की।

राज्य मंत्री, [स्वतंत्र प्रभार]:-

धर्मेद्र प्रधान, डॉ जितेंद्र सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार गंगवार, सर्बनंदा सोनोवाल, श्रीपाद नाइक, वीके सिंह ने शपथ ली।

राज्य मंत्री :-

जीएम सिद्देश्वरा, कीरेन रिजीजू, कृष्ण पाल गुज्जर, मनोज सिन्हा, मनसुखभाई धांजीभाई वासवा, पोन राधाकृष्णन, रावसाहेब दादाराव पाटिल दान्वे, संजीव बालियान, सुदर्शन भगत, उपेंद्र कुशवाहा, विष्णु देव सहाय ने शपथ ली।

AD POST

कई गणमान्य व्यक्तियों ने लिया समारोह में हिस्सा:-

इस समरोह में शामिल होने के लिए कई नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इनमें भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत भूटान, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं।

इसके अलावा समारोह में मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, स्मृति इरानी, अनंत कुमार, अमित शाह, सुषमा स्वराज, कलराज मिश्र भी पहुंचे चुके हैं। मुकेश अंबानी पूरे परिवार समेत उपस्थित है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी परिवार समेत शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी इस समारोह का गवाह बनने यहां पहुंचे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति भी हुए शामिल:-

इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, आईके गुलजार, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भी पहुंचे थे। आज रात राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले तीस देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भोज देंगे। इस भोज में भाजपा के भी चार लोग शामिल होंगे।

शपथ से पहले बापू को नमन:-

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धाजंलि देने के बाद मोदी भाजपा नेताओं के साथ गांधी की समाधि पर दो मिनट ध्यान लगाकर बैठे। मोदी के पहुंचने से पहले ही डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, महेश गिरि समेत दिल्ली के सभी सांसद और भाजपा के अन्य कई बड़े नेता राजघाट पहुंच गए थे। राजघाट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

अटल से लिया आशीर्वाद:-

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने उनके निवास गए। वहां कुछ समय ठहरने के बाद मोदी गुजरात भवन लौट गए।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More