नई दिल्ली- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में बीते पांच वर्षों में जो विकास कार्य हुए, उसी का नतीजा है कि भारत की जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है। उन्हें झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व और नीति आयोग के सहयोग से विकास कार्यों में तेजी आई है। इससे सरकार के प्रति लोगों में विश्वास का भाव जाग्रत हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी नए भारत के निर्माण में जुटे हैं।
नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आपदा राहत कोष के नियमों में लचीलापन लाने की जरुरत है। राज्य सरकारों को अधिक स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती है, जिससे तकनीकी दृष्टिकोण से सुखाड़ घोषित करने की स्थिति नहीं बन पाती, परन्तु राहत कार्यों की आवश्यकता रहती है। प्रधानमंत्री ने इन सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इस पर पहल करने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.