शहनवाज हसन.ऩई दिल्ली,18 अगस्त
ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का मजाक उड़ाया जा रहा है।#BaalNarendraMahima टैग के साथ नरेंद्र मोदी से जुड़े किस्सों के ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। #BaalNarendraMahima रविवार शाम से ही ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। कई लोग मोदी के मगरमच्छ से न डरने वाले किस्से के सहारे उनका मजाक बना रहे हैं, तो कुछ उनके भाषणों के हिस्से को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
Comments are closed.