जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के संयोजन में आयोजित 550वें नेत्र शिविर का समापन आज 20 नेत्र रोगियों के विदाई के साथ हुआ। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे.एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें आवश्यक दवा चश्मा व आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर विदा किया। इस दौरान लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ की अध्यक्ष आई. मिनाक्षी, लॉयन सुदिप्तो मुखर्जी, श्रीमती नलिनी मुखर्जी, आई.एस. राव, अरुप घोष, शरणजीत कौर, रवि सरावगी, निर्मल कौर, बिप्लब कुमार मल्लिक, मानिक लाल घोष, चन्दना घोष उपस्थित थें साथ ही समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, राजू बिन्द एवं अन्य समाजसेवी व रेड क्रॉस के कार्यकर्ता उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने शिविर समापन के अवसर पर बताया कि यह इस सीजन का अंतिम नेत्र शिविर है, अब मई, जून तथा जुलाई के दो सप्ताह तक नेत्र शिविर का आयोजन बढ़ती हुई गर्मी के कारण स्थगित रहेगा। 13 जुलाई शनिवार को नेत्र शिविर का 551वें नेत्र ज्योति यज्ञ के रूप में किया जायेगा।
Comments are closed.