

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के संपदा निदेशालय ने 16वीं लोकसभा के लिए नव निर्वाचित लोकसभा सांसदों के लिए विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित भवनों/गेस्ट हाउस और दिल्ली के आई.टी.डी.सी. होटलों में अस्थाई आवास की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था तब तक के लिए है, जब तक उन्हें नियमित आवास आवंटित नहीं हो जाते। राज्यों/केन्द्र शासित भवनों/गेस्ट हाउसों को मिलाकर करीब 240 कमरों और दिल्ली के आईटीडीसी होटलों के 180 कमरों में अस्थाई आवास की व्यवस्था की गई है तथा इस संबंध में नव निर्वाचित सांसदों के लिए आवास के वास्तविक आवंटन संबंधित विस्तृत जानकारी लोकसभा सचिवालय को भेजी गई है ताकि नव निर्वाचित सांसदों के लिए वास्तविक आवंटन किया जा सके।
15वीं लोकसभा के ऐसे केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद जो 16वीं लोकसभा में नहीं चुने जा सके, वे 15वीं लोकसभा भंग किये जाने की तिथि से केवल एक महीने के लिए वर्तमान सरकारी निवास अपने पास रख सकते हैं।
Comments are closed.