NDRF टीम ने दरभंगा में बाढ़ में फॅसे लोगों को बचाया
आज सुबह दरभंगा जिला में तैनात 9 वी बटालियन एनडीआरएफ टीम को जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिली की केवटी ब्लॉक के कुछ गांव में जलस्तर बढ़ गया है सूचना प्राप्त होते ही टीम कमांडर निरीक्षक विश्वा राजीव कुमार ने CO केवटी से सामंजस्य स्तापित करके एक टीम को सहायक सब इंस्पेक्टर टी. सिरिंग. टुंदूप के नेतृत्व में सुबह केवटी प्रखंड के डोमा, रसलपुर व बिंदवारा गांव में भेजा, घटनास्थल पर पहुंचने पर मालूम चला कि कमला नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने के कारण बाढ़ का पानी भर चुका था इसमें लगभग 20 से 30 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला व 60 से 70 लोगों को आवागमन में सहायता पहुँचाई।कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ के 12 टीमें बिहार राज्य के 10 जिलों में मुस्तैदी से तैनात है। टीमों के बचावकर्मी प्रभावित लोगों को मदद करने के लिए सदैव तत्पर व तैयार है।
Comments are closed.